हैदराबाद के सिकंदराबाद में अज्ञात हमलावरों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है. अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय जुंगे (25) सुबह में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स के पास टहल रहा था. उसी दौरान एक कार में चार लोग आए. उन लोगों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद कार से भागे हमलावर
संजय सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज में काम करता था. घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी और कुछ पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर टैंक बंड की ओर भाग निकले. इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने थाने को सूचित किया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
झगड़े का नतीजा हो सकती है हत्या
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जोन) प्रकाश रेड्डी ने कहा कि ये हत्या दोस्तों के बीच हुए झगड़े का नतीजा हो सकती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. इस बाबत महांकाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.