दिल्ली में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर मौजूद एक युवक ने इसकी वीडियो बना ली और पूरे इलाके में वायरल कर दिया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर इस मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला अंबेडकर नगर इलाके का है. आरोपी किशन चंद एक किराने की दुकान चलाता है. बीते दिन 11 वर्षीय बच्ची उसकी दुकान से सामान लेने गई. मौका पाकर किशन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. दुकान के पास ही खड़े एक युवक ने दुकानदार की इन हरकतों की वीडियो बनानी शुरू कर दी.
वीडियो बनती देख किशन घबराकर पीड़िता को छोड़ दिया. युवक ने वीडियो को इलाके में वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई मासूम लड़कियों को हवस का शिकार बना चुका है.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला संज्ञान में आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी किशन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.आरोपी पर कई अन्य लड़कियों के साथ गलत हरकत का इल्जाम है, जिसकी जांच की जा रही है.