scorecardresearch
 

कानपुर: तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे 7 लोग गिरफ्तार

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली, वहीं दूसरी तरफ सट्टा बाजार भी काफी गरम था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर आईजी रेंज आलोक सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने सट्टा खेल रहे 7 लोगों को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
सट्टा खेल रहे 7 लोग लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार
सट्टा खेल रहे 7 लोग लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली, वहीं दूसरी तरफ सट्टा बाजार भी काफी गरम था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर आईजी रेंज आलोक सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने सट्टा खेल रहे 7 लोगों को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कानपुर में हो रहे मैच पर कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध घर पर छापा मार दिया. मौके से एक एलईडी, 10 मोबाइल और करीब चार लाख रुपये के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी के साथ भारत ने लगातार सात द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. यह भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत का रिकार्ड है. इससे पहले लगातार छह द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं.

Advertisement

द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीत की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2016 में जिम्बाब्वे हुई थी. धोनी की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 मात दी थी. इसके बाद भारत ने 2016 में अपने ही घर में किवी टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से परास्त किया था. इस सीरीज के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी.

कोहली ने कमान संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 से मात दी थी. सीरीज का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका का उसके घर में 5-0 से सूपड़ा साफ किया था.

क्रिकेट और सट्टेबाजी एक दूसरे के पर्याय बनते जा रहे हैं. तमाम पाबंदियों के बाद भी सट्टा बाजार बंद नहीं होता. आए दिन क्रिकेट मैच के साथ सट्टे का बाजार गरम होता रहता है. हाल ही में  भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच इंग्लैंड में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

बताते चलें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर सट्टेबाजी चरम पर थी. सूत्रों की माने तो 2000 करोड़ रुपए का सट्टा लगने का अनुमान था. इस मैच के लिए 50-52 का भाव खुला था. इसका मतलब ये कि भारत की जीत पर 1 रुपये पर 50 पैसे का भाव चल रहा था, जबकि पाकिस्तान की जीत पर 52 पैसे पर 1 रुपये का भाव चल रहा था.

Advertisement
Advertisement