scorecardresearch
 

स्कूल छात्र पर होली की मस्ती पड़ी भारी, छात्रा ने लगाया सिंदूर डालने का आरोप

छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी छात्र ने उस पर जानबूझकर जबरदस्ती सिंदूर डाल दिया. छात्रा के परिवार वालों ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुरुग्राम में एक स्कूल छात्र को होली की मस्ती इतनी भारी पड़ी कि उसे जुवेनाइल होम भेजना पड़ा. कक्षा 8 में पढ़ने वाले आरोपी छात्रा ने दरअसल स्कूल जाते समय रास्ते में अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा पर कथित तौर पर रंग फेंक दिया. लेकिन छात्रा ने आरोप लगाया है कि छात्र ने उस पर सिंदूर डाली.

आरोपी छात्र पर POCSO ऐक्ट की गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे दो सप्ताह के लिए फरीदाबाद में ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है.

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पोक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जा रही है. घटना सोमवार को फारुखनगर के मेहचाना गांव की है.

Advertisement

आरोपी छात्र और शिकायत करने वाली छात्रा एक ही सरकारी स्कूल में साथ-साथ पढ़ते हैं. घटना वाले दिन छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी छात्र ने उस पर जानबूझकर जबरदस्ती सिंदूर डाल दिया. छात्रा के परिवार वालों ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

शुरू में फारुखनगर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई, लेकिन बाद में केस मानेसर के महिला पुलिस थाने ट्रांसफर कर दिया गया. छात्रा के नाना ने 'आजतक' से कहा कि आरोपी छात्र ने उनकी नाती के सिर पर गुलाल नहीं बिल्क सिंदूर डाल दिया.

जांच के बाद तय होगा सिंदूर था या गुलाल

इस हैरतअंगेज मामले में गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई भी कम हैरान करने वाली नहीं है. पुलिस यह नहीं तय कर पा रही कि छात्रा पर गुलाल डाला गया या सिंदूर. पुलिस का कहना है कि छात्रा पर डाले गए रंगीन पावडर का सैंपल ले लिया गया है और जांच के बाद पता चलेगा कि छात्रा पर सिंदूर डाला गया था या गुलाल.

इस बीच आजतक की टीम आरोपी छात्र के परिवार वालों के पास पहुंची. आरोपी छात्र के परिवार वालों ने पूरी घटना पर हैरानी जताई. छात्र की मां ने कहा कि इस उम्र में बच्चों पर होली, दिवाली जैसे त्यौहारों की मस्ती कुछ दिन पहले से ही छा जाती है. होली की मस्ती में मेरे बेटे ने लड़की पर गुलाल डाली और उसकी कोई दूसरी मंशा नहीं थी.

Advertisement

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनके बेटे की उम्र अभी महज 14 साल है और यह सोचना गलत होगा कि इतनी कम उम्र में उसे सिंदूर का महत्व पता होगा. वह बेकसूर है और सिर्फ गुलाल डालने को लेकर उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement