scorecardresearch
 

राजस्थान: जमानत पर बाहर आते ही रेप के आरोपी ने पीड़िता को लगाई आग, CCTV में हुआ कैद 

रेप के आरोप में जेल में बंद था. जैसे ही जमानत मिली, तो रेप के आरोपी ने बलात्कार पीड़िता को टारगेट किया. पीड़ित महिला पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, उसे गंभीर जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़िता पर केरोसिन डालकर लगाई आग 
  • दो वर्ष पहले दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
  • जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है आरोपी

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमानत पर बाहर आए रेप के आरोपी ने पीड़िता के शरीर पर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया. आग लगने से पीड़िता 90 प्रतिशत झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में बीकानेर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है.

ब्यूटी पार्लर चलाती है पीड़िता 

बताया गया है कि पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाती है और पिछले कुछ दिनों से अपने पति से अलग होकर नानी के पास रह रही थी. दो वर्ष पहले पीड़िता ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया. हाल ही में प्रदीप जमानत पर जेल से बाहर आ गया और पीड़िता की तलाश शुरू कर दी. 

पीड़िता की नानी ने बताया कि आरोपी ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. इसके बाद मामा के कमरे का दरवाजा बाहर से रस्सी से बांध दिया, जिससे वह बाहर न निकल सके. इसके बाद उसने पीड़िता लड़की को आवाज लगाई. जैसे ही वह अपने कमरे से बाहर निकली, तो आरोपी ने उस पर केरोसिन डाल दिया और फिर उसमें आग लगा दी. पीड़िता ने सिंथेटिक के कपड़े पहने हुए थे, जिसके चलते आग ने तेजी से फैला.

Advertisement

आग की ​लपटों में घिरी पीड़िता चीखने चिल्लाने लगी. इस दौरान मौका पाकर आरोपी भाग निकला. पीड़िता की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए. पीड़िता को 90 प्रतिशत गंभीर जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. 

वहीं घटना के बाद पीड़िता की नानी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता के घर के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसमें युवक घर से बाहर भागते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement