यूपी के हरदोई में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके रेप और हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पिहानी थाने के लालपुर गांव में एक 14 साल की लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. उसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा. घरवालों ने जब खोजबीन की, तो गांव से कुछ दूर जंगल में उसका शव बरामद हुआ. लड़की अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी हुई थी.
मृतका के भाई ने बताया कि उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसके कपड़े पुलिया के नीचे मिले. वह सुबह दस बजे घर से निकली थी. शाम को तीन बजे के बाद जंगल में पुलिया के नीचे उसका शव पड़ा मिला है. उसके साथ रेप हुआ है.
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की शव की हालत देखकर ऐसा लगता है कि उसके साथ पहले रेप हुआ है, फिर हत्या कर दी गई है. शक के आधार पर गांव के ही कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी.