राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सड़क हादसे के दौरान कार पलट जाने से उसमे सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामला जोधपुर के पीपाड थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि पाली-भोपालगढ़ मार्ग पर साथिन गांव में एक जानवर को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. और सामने से आ रही एक स्कूल बस से टकरा गई.
इस हादसे में कार में सवार दीपक 35 वर्षीय सोनी, 60 वर्षीय सुनिता जैन 4 वर्षीय कशिष, 8 वर्षीय डौली और 6 वर्षीय दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जोधपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार स्कूल बस में सवार बच्चे सुरक्षित हैं. कार में सवार परिवार के लोग पाली से भोपालगढ़ जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- भाषा