scorecardresearch
 

राजस्थान: 1500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कॉन्स्टेबल नौकरी से बर्खास्त

1500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल तेजमल बाला को शुक्रवार को नौकरी से निकाल दिया है. कॉन्स्टेबल तेजमल बाला और होमगार्ड तरुण सैनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • कॉन्स्टेबल तेजमल बाला को राजस्थान पुलिस ने किया बर्खास्त
  • 1500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

राजस्थान में रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कॉन्स्टेबल तेजमल बाला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. 1500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल तेजमल बाला को शुक्रवार को नौकरी से निकाल दिया है. बता दें कि कॉन्स्टेबल तेजमल बाला और होमगार्ड तरुण सैनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

दरअसल, तेजमल बाला और तरुण सैनी की लोगों ने उस वक्त जमकर पिटाई कर दी थी जब वह एक डंपर ड्राइवर से 1500 रुपये रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे. यह वारदात गुरुवार की है जब कॉन्स्टेबल तेजमल बाला और होमगार्ड तरुण सैनी ने एक डंपर को विश्वकर्मा रोड की तरफ से 200 फीट बाईपास की तरफ आते हुए देखा. उन्होंने उस डंपर का एक ऑटो से 11 किलोमीटर तक पीछा किया और उसके बाद डंपर को रुकवाकर डंपर ड्राइवर से 1500 रुपये रिश्वत मांगी.

Advertisement

इस दौरान आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने मामले को जानने की कोशिश की. जब उन्हें पता लगा कि पुलिसवाले ड्राइवर से पैसे मांग रहे हैं तो उनका गुस्सा फूट गया और पुलिसवालों की जेब से 23,680 रुपये निकाल लिए. साथ ही कॉन्स्टेबल बाला और होमगार्ड सैनी की जमकर पिटाई भी की. लोगों ने पैसे निकालने और पिटाई करने का वीडियो भी बनाया जो वायरल हो गया.

भीड़ में जुटे लोगों ने मुरलीपुरा थाने से पुलिस को मौके पर बुलाया. जिसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल और होमगार्ड को थाने ले गई, जहां डंपर ड्राइवर ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

जानकारी के मुताबिक डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गुरुवार को दर्ज हुई एफआईआर के बाद शुक्रवार को कॉन्स्टेबल तेजमल बाला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement