scorecardresearch
 

चेन्नई: संदिग्ध ISIS ऑपरेटर को राजस्थान ATS ने किया गिरफ्तार

चेन्नई में बर्मा बाजार इलाके से एक संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजस्थान एटीएस और चेन्नई पुलिस की संयुक्त टीम ने हरून (30) इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. हारून पर आईएसआईएस के लिए फंड जुटाने और युवाओं को भर्ती करने का आरोप है.

Advertisement
X
चेन्नई में बर्मा बाजार इलाके से हुई गिरफ्तारी
चेन्नई में बर्मा बाजार इलाके से हुई गिरफ्तारी

चेन्नई में बर्मा बाजार इलाके से एक संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजस्थान एटीएस और चेन्नई पुलिस की संयुक्त टीम ने हरून (30) इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. हारून पर आईएसआईएस के लिए फंड जुटाने और युवाओं को भर्ती करने का आरोप है.

 

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के मायलापुर से गिरफ्तार एक संदिग्ध मोहम्मद इकबाल से पूछताछ के बाद राजस्थान एटीएस को हारून के बारे में जानकारी मिली थी. इकबाल ने खुलासा किया था कि बरुबा बाजार में एक सेलफोन शॉप का मालिक हारून आईएसआईएस के लिए काम करता है.

 

इकबाल ने बताया था कि हारून खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए फंड जुटाने और नए लोगों को भर्ती करने का काम करता है. इस सूचना के बाद राजस्थान एटीएस और चेन्नई पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हरून को धर दबोचा. उसके खातों को स्कैन किया जा रहा है.

Advertisement

 

बताते चलें कि ISIS भारत में अपने पैर पसारने की पुरजोर कोशिशों में जुटा हुआ है. कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों तक अपनी जड़ें जमाने के लिए हर संभव कोशिश कर चुका है. समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों ने IS से प्रेरित युवाओं को भटकाव की स्थिति से रोका है.

 

दर्जनों भारतीय ISIS की सल्तनत बरकरार रखने के लिए इराक और सीरिया में लगातार जंग लड़ रहे हैं. IS के टेरर ब्लू-प्रिंट से जुड़े जो दस्तावेज 'इंडिया टुडे ग्रुप' के हाथ लगे हैं. कश्मीर घाटी में युवाओं को जोड़ते हुए अपने गेम प्लान को अमली जामा पहनाने की कोशिश में जुटा है.

 

तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दर्जनों युवाओं के ISIS से प्रेरित होकर शामिल होने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी करते हुए दर्जनों भ्रमित युवाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें सही राह पर ला चुका है.

 

Advertisement
Advertisement