पंजाब के लुधियाना शहर में चॉकलेट-डे की रात एक लड़की को अगवा कर सामूहिक बलात्कार किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बाकी के 6 फरार आरोपियों के स्कैच भी जारी किए हैं. अभी तक इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि पुलिस शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
लुधियाना पुलिस ने पीड़िता और उसके दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार 6 आरोपियों के स्कैच बनवाए हैं. ये स्कैच जिले के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में भी चस्पा किए जा रहे हैं. सभी थानों में इसकी कॉपी भेजी गई है. इस संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में एक एएसआई को निलंबित किया गया है.

ये था पूरा मामला
दरअसल, लुधियाना में अपने दोस्त के साथ जा रही युवती को कार से बाहर खींचकर उसके साथ करीब दस लोगों ने गैंगरेप किया था. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब लड़की आरोपियों से किसी तरह छूटकर खुद थाने जा पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक तरुण रतन ने बताया कि युवती अपने एक दोस्त के साथ कार से लुधियाना से इसावल जा रही थी. इस बीच तीन बाइक सवार लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और उन्हें जगरावं में रोक लिया. इसके बाद कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया.
उन्हें आतंकित करने के बाद उन लोगों ने कार के दरवाजे खोले और लड़की के दोस्त को पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वो लोग युवती को कार से खींचकर बाहर ले गए और नहर के किनारे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सभी ने बारी बारी से बलात्कार किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.