scorecardresearch
 

फेसबुक पर गैंगस्टर ने कबूला जुर्म, लिखा- मैंने की हिंदू संगठन के नेता की हत्या

अपनी फेसबुक पोस्ट में सारज सिंह मिंटू ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों से कहना चाहता हूं कि अमृतसर-बटाला मार्ग पर 30 अक्टूबर को विपिन शर्मा की हत्या मैंने की थी. उनकी हत्या को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.'

Advertisement
X
30 अक्टूबर को हुई थी विपिन शर्मा की हत्या
30 अक्टूबर को हुई थी विपिन शर्मा की हत्या

सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल लोग फोटो और स्टेटस अपडेट के अलावा चैटिंग और अपने विचार रखने के लिए करते हैं. लेकिन पंजाब में एक फेसबुक के यूज का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक आरोपी ने फेसबुक पोस्ट में अपना जुर्म कबूल किया है.

इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि ये कथित कबूलनामा पंजाब में हिंदू संगठन से जुड़े शख्स की हत्या के संबंध में किया गया है. पोस्ट में आरोपी सारज सिंह मिंटू ने विपिन शर्मा की हत्या की बात स्वीकार की.

हत्या के पीछे सांप्रदायिक भावना नहीं

अपनी फेसबुक पोस्ट में सारज सिंह मिंटू ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों से कहना चाहता हूं कि अमृतसर-बटाला मार्ग पर 30 अक्टूबर को विपिन शर्मा की हत्या मैंने की थी. उनकी हत्या को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.'

Advertisement

गैंगस्टर के कथित फेसबुक पोस्ट और हत्या मामले में मुख्य आरोपी सारज सिंह ने दावा किया कि उसने हिंदू संघर्ष सेना के नेता की पिछले महीने अमृतसर में हत्या की थी. पोस्ट में आरोपी मिंटू ने विपिन शर्मा को एक सिपाही की हत्या का जिम्मेदार ठहराया जो उसके दोस्त का पिता था.

पुलिस ने लिया संज्ञान

पोस्ट का संज्ञान लेते हुए अमृतसर पुलिस ने साइबर अपराध प्रकोष्ठ को पत्र लिखकर कथित दावे की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा है. वहीं पुलिस ने कहा कि मिंटू के साथ ही शुभम सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह पर मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया था.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अमृतसर) चरणजीत सिंह ने कहा, 'हमने फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लिया है.' चरणजीत सिंह ने कहा कि वे लोग अब भी फरार हैं.

बता दें कि बटाला-अमृतसर मार्ग पर भरत नगर इलाके में विपिन शर्मा को दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारी गई थी.

Advertisement
Advertisement