scorecardresearch
 

पंजाब में अकाली नेता की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस कार्यकर्ता पर आरोप

पंजाब के बटाला में स्थानीय अकाली नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने हत्या के पीछे किसी राजनीतिक मकसद से इनकार किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • रेत को लेकर विवाद में हत्या
  • बटाला पुलिस ने दर्ज किया केस

पंजाब के बटाला में स्थानीय अकाली नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार शाम चक कुलियान गांव में हुई, जब पीड़ित मनजोत और उसके दो दोस्तों ने तालाब से रेत से भरने की कोशिश कर रहे जोगिंदर सिंह नामक को रोका तो मनजोत और जोगिंदर के बीच विवाद हो गया.

मनोजत के रिश्तेदार का आरोप है कि जोगिंदर का बेटा गुरदीप सिंह अपने घर से पिस्तौल लेकर आया और उसने मनजोत और उसके दोस्तों पर गोलीबारी की. पुलिस के मुताबिक, गुरदीप कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जाता है. पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने हत्या के पीछे किसी राजनीतिक मकसद से इनकार किया.

पुलिस ने कहा कि पीड़ित के दोस्त- लवदीप सिंह (35) और अर्शप्रीत सिंह (18) को गोली लगी और मनजोत की मौत हो गई है. मनजोत पेशे से एक वकील थे.

Advertisement

बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने कहा कि गुरदीप सिंह, जोगिंदर सिंह और तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

Advertisement
Advertisement