scorecardresearch
 

बालाजी टेलीफिल्म के स्टाफ को NCB ने 70 ग्राम MD के साथ किया गिरफ्तार

सुशांस सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे NCB के रडार पर हैं. हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए NCB ने तलब किया था.

Advertisement
X
शनिवार को NCB की गिरफ्त में आया आरोपी (सांकेतिक फोटो)
शनिवार को NCB की गिरफ्त में आया आरोपी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन केस में गिरफ्तारियां जारी हैं
  • एडिटिंग डिपार्टमेंट में काम करता है पकड़ा गया शख्श
  • बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे NCB के रडार पर हैं

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. शनिवार रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बालाजी टेलीफिल्म के स्टाफ (एडिटिंग डिपार्टमेंट) प्रदीप साहनी को 70 ग्राम MD के साथ गिरफ्तार किया. हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस्मान अली शेख नाम के एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में MD भी बरामद किया गया था.

उस्मान शेख डिलीवरी बॉय बन ड्रग्स सप्लाई किया करता था.  Western Suburbs के इलाके में काफी एक्टिव था, जहां पर कई टीवी और फिल्मी सितारों का ठिकाना है. ऐसे में उसकी क्लाइंट लिस्ट की जांच की जा रही है.

बता दें कि सुशांस सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन की कड़ियां जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे NCB के रडार पर हैं. हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए NCB ने तलब किया था.

26 सितंबर को दीपिका से साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत या फिर रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया था. NCB का सारा फोकस दीपिका की करिश्मा संग उस चैट पर था जिसमें वे ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं.

डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा कोरोना संक्रमित

Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को केपीएस मल्होत्रा दिल्ली लौट आए. NCB की एसआईटी टीम को केपीएस मल्होत्रा ही लीड कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement