scorecardresearch
 

गोहाना कांड: दलित लड़के की PM रिपोर्ट से खुलासा

हरियाणा के गोहाना में कथित रूप से पुलिस स्टेशन में मृत पाए गए 15 साल के दलित लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें मौत का कारण फांसी से लटकना बताया गया है. डॉ. एसके धतरवाल ने बताया कि लड़के की मौत किसी चीज से लटकने से हुई है. यह जांच का विषय है कि उसका शव जमीन पर कैसे बरामद हुआ था. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का डिटेल बताने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X
दलित लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
दलित लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

हरियाणा के गोहाना में कथित रूप से पुलिस स्टेशन में मृत पाए गए 15 साल के दलित लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें मौत का कारण फांसी से लटकना बताया गया है. डॉ. एसके धतरवाल ने बताया कि लड़के की मौत किसी चीज से लटकने से हुई है. यह जांच का विषय है कि उसका शव जमीन पर कैसे बरामद हुआ था. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का डिटेल बताने से इंकार कर दिया.


पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने भी बताया कि मृतक गोविंदा की गर्दन पर निशान हैं. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. गोविंदा की हत्या के आरोप में सुभाष और अशोक नाम के दो एएसआई गिरफ्तार किए गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतक के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया है.

बताते चलें कि सोनीपत के गोहाना में रहने वाले गोविंदा पर गड़िया लोहार समुदाय के कुछ सदस्यों ने कबूतर चोरी का आरोप लगाया था. इसी शिकायत के आधार पर 14 साल के गोविंदा को पुलिस थाने ले गई थी. इसी दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement