हरियाणा के गोहाना में कथित रूप से पुलिस स्टेशन में मृत पाए गए 15 साल के दलित लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें मौत का कारण फांसी से लटकना बताया गया है. डॉ. एसके धतरवाल ने बताया कि लड़के की मौत किसी चीज से लटकने से हुई है. यह जांच का विषय है कि उसका शव जमीन पर कैसे बरामद हुआ था. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का डिटेल बताने से इंकार कर दिया.
Matter of investigation that body was found lying rather than hanging: Dr.SK Dhatarwal on victim of Gohana incident pic.twitter.com/g0Iur94CzP
— ANI (@ANI_news) October 23, 2015