scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न: एक घर से बरामद की गईं 12 लड़कियां

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पुलिस ने एक शख्स के घर से 12 लड़कियों को बरामद किया है. इसके बाद में उस शख्स को बरामद की गई लड़कियों में से एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के लिए आरोपित किया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की घटना
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की घटना

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पुलिस ने एक शख्स के घर से 12 लड़कियों को बरामद किया है. इसके बाद में उस शख्स को बरामद की गई लड़कियों में से एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के लिए आरोपित किया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 51 वर्षीय ली कैपलन के पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके घर में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं. इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. पुलिस ने पाया कि ली 12 लड़कियों के साथ अकेला रह रहा था. उनकी उम्र 6 माह से 18 साल के बीच है.

18 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उससे और शी से एक तीन साल और एक छह माह का बच्चा है. वह जब 14 साल की थी, तब उसके माता-पिता उसे शी के पास छोड़ गए थे. उसने उसके परिवार की संकट के समय में आर्थिक मदद की थी. पुलिस अधिकारी अब बच्चों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement