scorecardresearch
 

छिंदवाड़ाः कार से 47 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद

500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद देश में नोट बरामदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बार फिर पुलिस ने एक कार से 47 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद किए. आरोपी इन नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए ले जा रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद देश में नोट बरामदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बार फिर पुलिस ने एक कार से 47 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद किए. आरोपी इन नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए ले जा रहे थे.

पुलिस ने सोमवार को एक कार से महाराष्ट्र से अमरावती ले जाए जा रहे 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए कथित कार में नोटों को ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार की तलाशी में पुलिस ने 47 लाख रुपये बरामद किए.

एसपी जे.के. पाठक ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी गोविंद नोट बदलने के लिए महाराष्ट्र से अमरावती जा रहा था. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है. गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस ने बुरहानपुर में कार की चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

Advertisement
Advertisement