scorecardresearch
 

25 जवानों की शहादत के जिम्मेदार 13 नक्सली गिरफ्तार, 1 को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस दल ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए 11 नक्सलियों पर बुरकापाल हमले में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत अन्य मामले दर्ज हैं. उनको स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई वारदात
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई वारदात

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस दल ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए 11 नक्सलियों पर बुरकापाल हमले में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत अन्य मामले दर्ज हैं. उनको स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तोंगपाल और गादीरास थाना क्षेत्र से एक-एक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में बुरकापाल हमले के बाद पुलिस दल लगातार गश्त कर रहे हैं. इस घटना के जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है.

डीआरजी और जिला पुलिस बल का दल जगरगुंडा क्षेत्र में था, तब उन्हें नक्सली गतिविधि की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफतार नक्सली 24 अप्रैल को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के बुरकापाल में हुए नक्सली हमले में शामिल थे. इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हेमला आयतु (20) एलओएस सदस्य है, जबकि तामी बुधारू (40) जनमिलिशिया का डिप्टी कमांडर है. गिरफ्तार नौ अन्य नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य हैं. गादीरास और तोंगापाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मड़कामी हुंगा और मड़कामी मन्नू के रूप में हुई है.

मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. राज्य के नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. रविवार को एसटीएफ, डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.

इलाके में अभी भी मुठभेड़
उन्होंने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में पुलिस दल ने एक नक्सली को मार गिराया है. घटनास्थल से नक्सली का शव और एक एसएलआर रायफल बरामद किया गया है. उसके कब्जे से 315 बोर की तीन बंदूकें भी बरामद की गई हैं. इस इलाके में मुठभेड़ जारी है. इससे पहले 2 महिला नक्सलियों सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया गया था.

Advertisement
Advertisement