scorecardresearch
 

26 जनवरी से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद में मुठभेड़, एक गिरफ्तार, एक फरार

गणतंत्र दिवस पर जारी अलर्ट के बीच गाजियाबाद में मुठभेड़ हो गई. कार सवार दो बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो वे बैरिकेड तोड़कर भागने लगे. इसी दौरान मुठभेड़ हो गई.

Advertisement
X
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की घटना
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की घटना

गणतंत्र दिवस पर जारी अलर्ट के बीच गाजियाबाद में दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में सोमवार तड़के की है. ये बदमाश पुलिस चेकिंग के दौरान बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मुठभेड़ हो गई.

ऐसे निकल भागा एक बदमाश
हालांकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उससे एक पिस्टल बरामद की गई है. घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

हमले की साजिश का अलर्ट
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट जारी किया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) दिल्ली, मुंबई सहित देश के बड़े शहरों पर हमले की साजिश रच रहा है. एनआईए ने अब तक इस सिलसिले में 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले ही वडोदरा से पांच संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement