मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चैपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने और एक इलाके में तनाव पैदा करने के आरोप में एक कश्मीरी छात्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक समुदाय के 10 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कश्मीरी छात्र सेह मुद्दसर के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने और इससे महलगांव इलाके में तनाव पैदा होने पर आईपीसी की धारा 153ए (साम्पद्रांयिक सदभाव खराब करने) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने एक पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट किया था.
उन्होंने बताया कि महलगांव इलाके में किराये के मकान में रहने वाले और जीवाजी विविद्यालय के स्नातकोतर के छात्र मुद्दसर ने इसी क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग लड़के की फेसबुक पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट किया था. इसके बाद नाबालिग लड़के की पोस्ट के लिए उसके माता और पिता द्वारा डांटने के बाद मुद्दसर कश्मीर चला गया.
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अन्य समुदाय के कुछ लोग नाबालिग लड़के के घर पहुंचे और वहां हंगामा किया. इससे इलाके में तनाव फैल गया और वहां पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नाबालिग ने फेसबुक पाक टीम को बधाई और भारत के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त किया था.