scorecardresearch
 

महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकतें करता था DSP, आयोग से शिकायत

आरोप है कि परेड के दौरान भी डीएसपी उनके साथ अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं. परेड के दौरान अगर कोई महिला बेहोश हो जाती है तो उसे बेइज्जत किया जाता है.

Advertisement
X
पटना पुलिस लाइन में उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मियों पर अधिकारी सख्त हैं (फाइल फोटो)
पटना पुलिस लाइन में उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मियों पर अधिकारी सख्त हैं (फाइल फोटो)

बिहार की राजधानी पटना में एक साथ दो दर्जन से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों ने एक डीएसपी पर अश्लील हरकतें और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. जब महिला सिपाहियों की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने बिहार राज्य महिला आयोग में मामले की शिकायत की है. उनका आरोप है कि पुलिस लाइन के डीएसपी छुट्टी देने के नाम पर उन्हें अपने केबिन में अकेले बुलाते हैं और उनके साथ गलत हरकतें करते हैं.

दरअसल, पटना पुलिस लाइन में तैनात 32 महिला सिपाहियों ने बीते गुरुवार को राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब भी कोई किसी महिला सिपाही को छुट्टी लेनी होती है, तो डीएसपी उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं. पीरियड के दौरान जब महिला सिपाही छुट्टी मांगती हैं, तो उन्हें वीडियो बनाकर लाने के लिए कहते हैं.

Advertisement

महिला सिपाहियों का आरोप है कि परेड के दौरान भी डीएसपी उनके साथ अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं. परेड के दौरान अगर कोई महिला बेहोश हो जाती है तो उसे बेइज्जत किया जाता है. महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनकी हालत बिगड़ रही है. कइयों को डिप्रेशन हो रहा है. उनसे बिना ट्रेनिंग के ड्यूटी कराई जा रही है.

इन पुलिसर्मियों में कुछ ऐसी सिपाही महिलाएं भी शामिल हैं. जिन्हें पुलिस लाइन उपद्रव के मामले में बर्खास्त किया गया है लेकिन वे घटना के समय पुलिस लाइन में मौजूद ही नहीं थी. इन महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि डीएसपी का सुरक्षाकर्मी उन्हें मनचाही पोस्टिंग के नाम पर डीएसपी से मिलने के लिए कहता है. आरोप है कि उपद्रव के दिन उस डीएसपी के कहने पर ही फायरिंग की गई थी. तभी महिला सिपाहियों का गुस्सा भड़का था.

अब महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत दर्ज की गई है. इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक से घटना की जानकारी मांगी गई है. आयोग इस पूरे मामले की जांच करेगा.

Advertisement
Advertisement