आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक अस्पताल कर्मचारी द्वारा मरीज के परिजन से मारपीट करने का मामला सामने आया है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की ये घटना कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से इस घटना का वीडियो जारी किया गया है. नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अस्पताल का एक कर्मचारी कैसे मरीज के परिजन को पहले धक्का देता है और फिर आरोपी कर्मचारी उसका गिरेबां पकड़कर उसे अस्पताल के बाहर ले जाने लगता है.
#WATCH: A patient's relative thrashed by a hospital staff in Guntur, Andhra Pradesh when questioned about delay in treatment. (CCTV) pic.twitter.com/k2h66Afmo3
— ANI (@ANI_news) April 22, 2017
खुलेआम अस्पताल कर्मचारी की इस गुंडागर्दी के देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. क्या अस्पताल कर्मचारी और क्या तीमारदार सभी इस घटना से सन्न रह गए. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तीमारदार का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने अस्पताल प्रशासन से अपने मरीज के इलाज में देरी को लेकर सवाल खड़े किए थे.
अस्पताल कर्मचारी द्वारा की गई इस मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया. फिलहाल पीड़ित शख्स ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.