पंजाब के पठानकोट मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई. संदिग्ध बैग बरामद करने के साथ ही पूरे स्टेशन को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है.
आईजी आलोक नाथ ने बताया कि संदिग्ध बैग से सेना की वर्दी बरामद की गई है. देखने में यह एक साधारण किस्म का बैग है. इसकी जांच की जा रही है. विस्फोट की स्थिति में नुकसान को कम करने के लिए रेत से कवर कर दिया गया है. स्टेशन पर जांच जारी है.
बताते चलें कि इसी महीने की दो तारीख को पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला किया था. इसमें करीब छह आतंकी मारे गए थे. वहीं देश के करीब सात जवान भी शहीद हो गए थे. इस आतंकी वारदात में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था.