पलवल के दूधोला इंडस्ट्रियल एरिया में बने एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पंप कर्मचारी की तेल के पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं. आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पलवल के दुधौला इंडस्ट्रियल एरिया में पेट्रोल पंप कर्मचारी को केवल पेट्रोल के पैसे मांगने पर ही मौत के घाट उतार दिया गया. पृथला दुधाला रोड पर स्थित महिंद्रा फूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पंप कर्मचारी गजराज से अपनी बाइक में तेल भरवा लिया. जैसे ही गजराज ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों बदमाश गजराज पर टूट पड़े और उसके सीने में गोली दाग दी. हालांकि घायल गजराज काफी देर तक बदमाशों से जूझता रहा लेकिन बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए.
पेट्रोल पंप कर्मचारी और वारदात के प्रत्यक्षदर्शी वेदप्रकाश के मुताबिक, आरोपी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. दोनों की उम्र 18 से 20 साल के आसपास थी. दोनों सफ़ेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे और दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे. मामले की जांच कर रही पुलिस ने सूचना मिलने पर पंप पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया. जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.