scorecardresearch
 

पटना में डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टरों से रंगदारी मांगने की मानो एक तरह से बयार आ गई है. अभी रुबेन अस्पताल के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दूसरे डॉक्टर के मोबाइल पर रंगदारी देने का एसएमएस आ गया. इस डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
X
डॉक्टर के पास आया एक करोड़ की रंगदारी का SMS
डॉक्टर के पास आया एक करोड़ की रंगदारी का SMS

बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टरों से रंगदारी मांगने की मानो एक तरह से बयार आ गई है. अभी रुबेन अस्पताल के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दूसरे डॉक्टर के मोबाइल पर रंगदारी देने का एसएमएस आ गया. इस डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पटना शहर के कंकड़बाग में रहने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा के फोन पर एसएमएस करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है. इस बाबत कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

सरेराह डॉक्टर को अगवा करने की कोशिश
इससे पहले 19 मई को पटना के ही रुबेन अस्पताल के मालिक डॉ. अजीत कुमार सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. अपराधियों ने डॉ. अजीत को ये धमकी पत्र के जरिए दी थी. इसके साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा था. 24 मई की रात पटना में ही डॉ. पी.के. झा को अगवा करने की कोशिश की गई थी.

सीओ से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी
24 मई को पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) मोहम्मद रेयाज शाहिद को एक बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई. थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी के मोबाइल फोन पर सोमवार को चार मैसेज भेजे गए.

Advertisement
Advertisement