scorecardresearch
 

जम्मू का कुख्यात अपराधी करतार हथियार संग बिहार से गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के मब्बी क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को कुख्यात अपराधी करतार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो कार्बाइन सहित कई हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी जम्मू एवं कश्मीर का रहने वाला है. वह कई वर्षो से बिहार में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

Advertisement
X
कुख्यात अपराधी करतार सिंह गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी करतार सिंह गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के मब्बी क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को कुख्यात अपराधी करतार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो कार्बाइन सहित कई हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी जम्मू एवं कश्मीर का रहने वाला है. वह कई वर्षो से बिहार में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करतार सिंह को मब्बी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से दो कार्बाइन, एक पिस्तौल, एक कट्टा तथा 175 गोलियां बरामद की गई हैं. वह हीरा पासवान की हत्या सहित करीब 15 से ज्यादा मामलों में आरोपी है.

उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षो से दरभंगा तथा पास के जिलों में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इसके खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी सहित कई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुख्य रूप से हत्या के आरोप में मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement