scorecardresearch
 

बिहार: कोर्ट परिसर में कुख्यात बदमाश की गोली मारकर हत्या

बिहार के बेतिया कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी बब्लू दूबे की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब एक मुकदमे में पेशी के बाद यह कुख्यात अपराधी कोर्ट बिल्डिंग की सीढ़ी से नीचे उतर रहा था. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
बिहार के बेतिया कोर्ट परिसर में हुई वारदात
बिहार के बेतिया कोर्ट परिसर में हुई वारदात

बिहार के बेतिया कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी बब्लू दूबे की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब एक मुकदमे में पेशी के बाद यह कुख्यात अपराधी कोर्ट बिल्डिंग की सीढ़ी से नीचे उतर रहा था. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दो किशोर अपराधियों ने बब्लू दूबे पर हमला किया और उसको पांच गोली मारी. गोलियों की तड़तड़ाहट से बेतिया कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. इसी बीच  घटना की सूचना मिलते ही बेतिया के एसपी विनय कुमार कोर्ट परिसर पहुंचे. खून से लथपथ बब्लू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

काफी सुरक्षित क्षेत्र समझे जाने वाले कोर्ट परिसर में घटित इस घटना से पूरे बेतिया शहर में सनसनी फैल गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि कुख्यात बब्लू दूबे पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत सिसवा खरार गांव का रहने वाला था.

Advertisement

बब्लू दूबे के खिलाफ पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज जिले के कई थानों में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उस पर दर्ज अधिकांश मामले रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण से संबंधित हैं. गिरफ्तारी से पूर्व इस कुख्यात अपराधी ने बिहार की पुलिस का नाकोदम कर दिया था. पुलिस को हमेशा चुनौती देते रहता था.

साल 2013 में उसकी गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमावर्ती आदापुर थाना क्षेत्र से उस समय हुई थी जब वह नेपाल जाने के फिराक में था. फिलहाल वह केन्द्रीय जेल मोतीहारी में बंद था. उसकी हत्या की खबर मिलते ही उसके सिसवा खरार स्थित पैतृक आवास पर मातमी सन्नाटा पसर गया. वहां कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement