नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी थाना के पास 14 जून को हुए सनसनीखेज डबल मर्डर मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों की पहचान लोकेश और अंकुर के रूप में हुई है. इनके दो और साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि 2015 में छोटी सी बात को लेकर खुरवेश पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोकेश की उसके घर के सामने ही बहुत बुरी तरह से पिटाई लगा दी थी, तभी से लोकेश अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिए लगातार खुरवेश की हत्या करने की फिराक में था, लेकिन 2015 में खुरवेश एक मर्डर के मुकदमे में जेल चला गया और फिर मई 2019 में जेल से बाहर आया. खुरवेश के बहार आने के बाद लगातार लोकेश अपने दोस्तों के साथ खुरवेश पहलवान की हत्या करने के फिराक में लगा हुआ था, लेकिन 4 साल का लंबा इंतजार करने के बाद 14 जून 2019 को लोकेश अपने साथियों के साथ मिलकर खुरवेश को नंद नगरी के निकट ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी गिरफ्तार
एजेंसी के मैनेजर की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा 16 जून को अभय खंड क्षेत्र में अमूल दूध की एजेंसी के मैनेजर की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में हत्या कराने की साजिश मृतक की प्रेमिका द्वारा ही रची गई थी.
हालांकि, इस दौरान लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन यह लूट में असफल रहे तो मृतक की प्रेमिका के दुपट्टे से ही उसे बांधा गया. उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. बहरहाल पुलिस उसी दिन से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. आखिरकार इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका समेत दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि 18 जून को अभय खंड क्षेत्र में स्थित अमूल दूध की एजेंसी के मैनेजर कि कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई और पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जा पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मृतक सोनू भड़ाना की प्रेमिका पुष्पा व उसके पति कृष्णपाल और हरी किशन नाम के दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि सोनू भड़ाना के पुष्पा नाम की महिला से अवैध संबंध थे, जिसके कारण पुष्पा का एजेंसी में काफी आना-जाना रहता था. इस दौरान पुष्पा की नजर उस जगह पर गई जहां पर सारा कलेक्शन होने के बाद पैसा रहता था.
पुष्पा ने अपने पति से मिलकर अपने पति के एक अन्य दोस्त हरिकिशन के साथ मिलकर वहां पर लूट की योजना बनाई और वह 18 जून की रात एजेंसी में पहुंच गए. उन्होंने अपनी पहचान छुपाए रखने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे उनके द्वारा तोड़े गए और उन्होंने वहां रखे कैश को लूटने का प्रयास किया. लेकिन वह इस लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने पुष्पा के ही दुपट्टे से सोनू राणा को बांध दिया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
इस दौरान ये लोग मृतक का एक मोबाइल फोन और घड़ी साथ ले आए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से मृतक की घड़ी और मोबाइल भी बरामद कर ली है और तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.