नोएडा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा व नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गाड़ियों/ट्रकों से तेल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान और रुपये बरामद किए गए हैं.
गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस अधीक्षक (देहात) रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह के सदस्य पिछले कई वर्षों से गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गुड़गांव, मुरादाबाद, गाजियाबाद और आसपास के अन्य जिलों में सक्रिय थे.
दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से पीछा करते हुए पतड़ाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर गिरफ्त में ले लिया. आरोपियों के कब्जे से चार ड्रम, करीब 300 लीटर तेल, 10000 रुपये, एक रबर पाइप, छह प्लास्टिक की बाल्टी और एक कैंटर बरामद किया गया है.
रणविजय सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक गौतमबुद्ध नगर जबकि अन्य दो हापुड़ जिले के निवासी हैं. इनके नाम हैं- कलुआ पुत्र करीम, मुस्तफा पुत्र जमील, और बबलू पुत्र नरेंद्र सिंह. इनकी उम्र 35 से 45 साल के बीच है. इनके दो साथी अभी गिरफ्त से बाहर हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.