यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शादीशुदा महिला के साथ हुए गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल जेल में बंद है. इस घटना की वजह से व्यापक पैमाने पर तनाव फैला था.
थाना प्रभारी एसके शर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी नज़ीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. गैंगरेप की इस घटना के बाद से पूरे देश में बड़े पैमाने पर तनाव हो गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताते चलें कि फरवरी में इस शादीशुदा महिला के साथ हुए गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई थी. पीड़ित महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था.
शादीशुदा महिला के साथ हुआ गैंगरेप
जिले के खतौली पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव के दो लोगों ने 32 साल की इस शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बना लिया. वे पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर रहे थे. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था.
एक तरह की दो वारदात से दहले लोग
मुजफ्फरनगर में गैंगरेप की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर डालने की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले भी एक शादीशुदा नर्स के साथ गैंगरेप करके आरोपियों ने उसकी क्लिपिंग सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. इससे आहत कर महिला ने खुदकुशी कर ली थी.