scorecardresearch
 

मजहब की दीवारें तोड़कर की थी शादी, मिली सजा-ए-मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. युवक के ससुराल वालों ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक ने दो साल पहले लड़की के साथ भागकर शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. मामला ऑनर किलिंग का है, इसलिए पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था

यूपी के मुजफ्फरनगर में दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. युवक के ससुराल वालों ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक ने दो साल पहले लड़की के साथ भागकर शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. मामला ऑनर किलिंग का है, इसलिए पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया.

मामला मुजफ्फरनगर के भोकरेडी गांव का है. दो साल पहले गांव के मुस्लिम युवक नसीम ने पिंकी नामक हिन्दू लड़की से भागकर शादी की थी. लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी. जिसके बाद पंचायत और पुलिस के सामने दोनों के परिवार वालों ने उन्हें गांव वापस नहीं लौटने की सजा सुनाई थी. इसके बाद नसीम अपनी बीवी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बस गया. उसी दौरान उनका एक बेटा भी हुआ.

Advertisement

सब शांत देखकर दो साल बाद नसीम गांव में ईद मनाने आया था. नसीम के यहां आने पर लड़की के परिजन भड़के हुए थे. बीते दिन, नसीम अपने बेटे अब्दुल्लाह के जन्मदिन का केक लेने गया था. नसीम के साथ उसका चचेरा भाई कदीर भी था. तभी रास्ते में तीन युवकों ने नसीम की बाइक को रोका और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गए. मौके पर ही नसीम की मौत हो गई.

इस घटना के बाद एक समुदाय के लोग भड़क गए. भड़के ग्रामीणों ने रोड पर नसीम का शव रखकर जाम लगा दिया. लोगों ने घंटो तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नसीम का शव नहीं उठने दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों के आश्वासन के बाद लोगों ने वहां से शव हटाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए केस कर लिया है. गांव में इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement