मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह और सिपाही राजीव कुमार भी घायल हो गए हैं. वहीं बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां इनका उपचार चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने कहा कि एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर जिले में एक विशेष अभियान रात में चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शाहपुर पुलिस और दो बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने शाहपुर थाने से टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमजद पुत्र जुलेदिन निवासी हरसौली और शादाब पुत्र अकतर निवासी शेरनगर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैरों में गोली लगी है. वहीं इसी मुठभेड़ में बदमाशों की गोलियों से सिपाही राजीव कुमार और सब इस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह घायल हो गए.
पुलिस का कहना है कि किसी भी शख्स को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा इसलिए बेहतर होगा कि वे जुर्म छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर की खबरें लगातार आती रहती हैं.