scorecardresearch
 

हिन्दू लड़की से कोर्ट मैरिज करने आए मुस्लिम युवक को भीड़ ने पीटा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में शादी के लिए आए एक मुस्लिम युवक (25) की लोगों ने पिटाई कर दी. मुस्लिम युवक एक हिंदू महिला से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था.

Advertisement
X
गाजियाबाद मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस के पास हुआ हंगामा
गाजियाबाद मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस के पास हुआ हंगामा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में शादी के लिए आए एक मुस्लिम युवक (25) की लोगों ने पिटाई कर दी. मुस्लिम युवक एक हिंदू महिला से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था. इसी बीच कुछ लोगों के समूह ने उसे घेर लिया. समय रहते पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और युवक को बचा लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिहानी गेट पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) संजय पांडेय ने मंगलवार को कहा कि साहिल नामक युवक अपनी शादी प्रीति सिंह के साथ रजिस्टर कराने के लिए सोमवार को कोर्ट गया था. उसी वक्त कुछ लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया. साहिल नोएडा की एक कंपनी में काम करता है. कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों ने हमालवरों से व्यक्ति को बचाया.

उन्होंने कहा कि हमने विनोद और नवनीत नामक दो लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. साहिल भोपाल का रहने वाला है. महिला उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है. साहिल को मामूली चोटें आई हैं, जबकि महिला सुरक्षित बच निकल गई थी. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित ने बताया कि वह जिस महिला के साथ चार साल से रह रहा है, उसी के साथ शादी के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस आया था. यहां एक वकील ने उससे 12 हजार रुपये मांगे थे. सोमवार के दिन 3 बजे बुलाया गया था. तय वक्त पर वह अपनी दोस्त के साथ वहां पहुंच गया, लेकिन उनके आने के बाद खबर फैल गई कि एक मुस्लिम हिन्दू से शादी करने आया है.

इसके बाद एक भीड़ रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गई. उन दोनों को बाहर ले आई. उनकी पिटाई शुरू कर दी. रोड पर बाकायदा उनका जूलूस निकाला गया. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लड़के को लोगों से बचाया. उसका मेडिकल कराने के बाद सिहानी गेट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई. उन दोनों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement