scorecardresearch
 

MP: 10 रुपये की चाट पर विवाद, बड़े भाई की फावड़े से कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मामूली विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी (Photo Aajtak)
छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी (Photo Aajtak)

  • छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या
  • 10 रुपये की चाट के पीछे हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश के छतरपुर में 10 रुपये की चाट का विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जिले के ईशानगर निवासी 35 साल के गुड्डू अहिरवार अपने घर चाट लेकर आया था और उसने अपने बच्चों को चाट खिला दी. लेकिन छोटे भाई राजू के बच्चों को नहीं दी. जिसकी वजह से घर की महिलाओं में विवाद शुरू हो गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों भाई आपस में उलझ गए और छोटे भाई राजू ने अपना आपा खोते हुए गुस्से में फावड़े से बड़े भाई गुड्डू के सीने पर जानलेवा हमला कर दिया. सुनील उर्फ गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

मृतक सुनील की पत्नी लीला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें लिखा है कि उसके दो देवर राजू और दिलीप ने फावड़े से हमला कर उसके पति की हत्या कर दी है. यह छोटा सा घरेलू विवाद था, जिसमें मृतक सुनील घर पर चाट लेकर आया था और उसने अपने बच्चों को चाट खिला दी, मगर अपने छोटे भाई राजू के बच्चों को चाट नहीं खिलाई. जिस कारण महिलाएं आपस में उलझ गई और विवाद इतना बढ़ा कि घर के पुरुष भी हाथापाई पर उतर आए.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजू और दिलीप अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement