मुंबई से एक मासूम बच्ची को सरे बाजार किडनैप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हैरान कर देने वाले वाकये का CCTV फुटेज भी सामने आया है. हालांकि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और 6 घंटे के अंदर बच्ची को किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया.
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर किडनैपर की पहचान की और इलाके की घेरेबंदी कर किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, घटना मुंबई के साकी नाका इलाके की है. किडनैपर ने बच्ची को एक दुकान के बाहर से किडनैप किया.
#WATCH: 2.5-year-old girl abducted from outside a shop in #Mumbai's Saki Naka area, was rescued by Police after 6 hours. Accused has been nabbed.(Source: CCTV, 23 February) pic.twitter.com/qu9BEJsTLY
— ANI (@ANI) February 24, 2018
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता एक मिठाई की दुकान से कुछ खरीद रहे थे. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते दुकान के बाहर आ जाती है. तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने बच्ची को गोद में उठाया और चलता बना.
युवक ने नीले रंग की जींस और नीले रंग की शर्ट पहन रखी है. जब उसने बच्ची को गोद में उठाया तो बच्ची को कुछ समझ में नहीं आया और उसने न तो जरा भी विरोध किया और न ही अपने माता-पिता को पुकारा.
हालांकि दुकान से बाहर आते ही जब माता-पिता को पता चला कि उनकी बच्ची गायब हो गई है तो उन्होंने दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की. सीसीटीवी देखकर पता लगा कि उनकी बच्ची को किडनैप कर लिया गया है तो वे फौरन पुलिस थाने पहुंचे और किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई.