मुंबई में आईएनएस आंग्रे पर तैनात नौसेना कर्मी अखिलेश यादव ने आत्महत्या कर ली. अखिलेश ने कल गुरुवार को अपनी राइफल से खुद को ही गोली मार ली. गोली लगने से घायल अखिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी एक दिन बाद आज शुक्रवार को मौत हो गई.
नौसेना कर्मी अखिलेश यादव को गोली लगने के बाद आनन-फानन में आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अखिलेश की उम्र 25 साल है.Mumbai Police: An on duty 25-year-old Navy personnel Akhilesh Yadav shot himself yesterday with his rifle at INS Angre. He was rushed to INHS Asvini but was declared brought dead. Colaba police has registered 'Accidental Death Report' and is investigating the matter further.
— ANI (@ANI) November 15, 2019
फिलहाल कोलाबा पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.