मुंबई में एक होटल के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब सवा दस बजे विखरौली के पास डिलीवरी करने के बाद लौट रहे युवक की हत्या कर दी गई.
पुलिस ने बताया कि उन्हें लोगों से जानकारी मिली थी कि दो लोगों ने एक युवक की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले मुंबई के पंत नगर इलाके में आपसी रंजिश के चलते रविवार देर रात एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक नितेश सावंत नाम का ये शख्स अपने दोस्तों के साथ एक पार्क में जन्मदिन मना रहा था, उसी दौरान उनके दोस्तों ने ही उस पर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए.Mumbai: 22-year-old delivery-boy of a hotel stabbed to death in Vikhroli around 10:15 pm yesterday when he was returning after completing a delivery; police say, "according to information we've, he was killed by 2 people with a sharp weapon following an argument. Case registered" pic.twitter.com/uO9rqG6nlt
— ANI (@ANI) August 4, 2019
इस हमले में शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पास के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.