मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कितने शातिर थे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह चोरी की गई बाइक्स को तालाब के गहरे पानी वाले हिस्से में छुपा देते थे, ताकि दोनों पुलिस की नजरों से बचे रहें.
इंदौर के द्वारकापुरी थाने में खड़े दोनों आरोपियों के नाम रोशन सिंह और कालू सिंह उर्फ कालिया है. एएसपी रुपेश व्दिवेदी के अनुसार, दोनों आरोपी पिछले काफी वक्त से भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों आरोपियों ने एक तालाब को अपना गैरेज बना रखा था.
दरअसल आरोपी बाइक चुराने के बाद उसे छुपाने के लिए तालाब में फेंक देते थे. मामला शांत होने के बाद दोनों तालाब से बाइक निकालकर बेच दिया करते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से तीन बाइक्स निकाली हैं. आशंका है कि तालाब में और भी बाइक्स हो सकती हैं.

बताते चलें कि गिरफ्त में आए आरोपी कालू सिंह उर्फ कालिया पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.