यूपी के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह इलाके में एक महिला टीचर अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने गुरुवार को बताया कि महिला के पति ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. महिला जिस युवक के साथ फरार हुई है वह भी टीचर ही है. स्कूल में पढ़ाने के दौरान ही उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था.
महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से नकदी और जेवर भी चुराकर ले गई है. पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. मां के जाने से बच्चे बहुत दुखी है.