scorecardresearch
 

दलित छात्रा की हत्या, मां ने कहा- नंबर बढ़ाने के बदले टीचर डालता था संबंध बनाने का दबाव

हाजीपुर में दलित छात्रा की हत्या के बाद मृतका की मां ने स्कूल प्रशासन और शिक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाएं हैं. मृतक छात्रा की मां ने कहा कि स्कूल के एक शिक्षक ने नंबर बढ़ाने का लालच देकर उनकी बेटी पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव डाला था.

Advertisement
X
बिहार के हाजीपुर की घटना
बिहार के हाजीपुर की घटना

हाजीपुर में दलित छात्रा की हत्या के बाद मृतका की मां ने स्कूल प्रशासन और शिक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाएं हैं. मृतक छात्रा की मां ने कहा कि स्कूल के एक शिक्षक ने नंबर बढ़ाने का लालच देकर उनकी बेटी पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव डाला था.

मृतक छात्रा की मां ने बताया कि 7 जनवरी के दिन वह अपनी बेटी से मिली थी और 8 जनवरी की सुबह 8 बजे उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली. मृतका की मां की मानें तो 7 जनवरी को बेटी ने उन्हें फोन कर स्कूल बुलाया था.

स्कूल पहुंचने के बाद बेटी ने उन्हें बताया कि एक शिक्षक मैट्रिक में अच्छे नंबर दिलाने के लिए उससे संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है. छात्रा की मां जब आरोपी शिक्षक से बात करने गई तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया.

Advertisement

जिसके बाद उन्होंने स्कूल प्रशासन से आरोपी शिक्षक की शिकायत करते हुए बेटी को घर ले जाने की बात कही. आरोप है कि कथित शिक्षक ने छात्रा के गणित में कमजोर होने की बात कहकर उसे छुट्टी देने से मना कर दिया था.

मृतका की मां ने बताया कि कुछ लोग पैसे लेकर उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement