scorecardresearch
 

गाजियाबादः लूट और ठगी की गुत्थी में उलझी पुलिस

गाजियाबाद में एक फल व्यापारी को स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया. फल व्यापारी ने आरोप लगाया कि स्कूटी सवार बदमाशों ने उससे 76 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए, जबकि पुलिस इसे ठगी का मामला बता रही है.

Advertisement
X
यूपी के गाजियाबाद का मामला
यूपी के गाजियाबाद का मामला

गाजियाबाद में एक फल व्यापारी को स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया. फल व्यापारी ने आरोप लगाया कि स्कूटी सवार बदमाशों ने उससे 76 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए, जबकि पुलिस इसे ठगी का मामला बता रही है.

शनिवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचे फल व्यापारी रंजन लाल ने खुद के साथ लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई. रंजन लाल ने आरोप लगाया कि दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गंगापुरम स्थित हापुड़ रोड पर उसके साथ लूटपाट की.

रंजन लाल ने बताया कि बदमाश उससे 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. मामले की तफ्तीश के बाद थानाध्यक्ष मसूरी हरदयाल यादव ने कहा कि जांच में सामने आया कि यह वारदात लूट की नहीं, बल्कि फल व्यापारी से ठगी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement