scorecardresearch
 

प्रेमी संग दिल्ली से भागी नाबालिग लड़की झांसी में पकड़ी गई

दिल्ली से प्रेमी संग भागकर आई नाबालिग लड़की को झांसी आरपीएफ ने गश्त के दौरान एक ट्रेन से स्टेशन पर उतार लिया. आरपीएफ के पूछताछ में चला कि लड़की शादी के लिए दिल्ली से भागकर प्रेमी के साथ सागर जा रही थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने पर दोनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
प्यार में तब्दील हुई दोस्ती
प्यार में तब्दील हुई दोस्ती

दिल्ली से प्रेमी संग भागकर आई नाबालिग लड़की को झांसी आरपीएफ ने गश्त के दौरान एक ट्रेन से स्टेशन पर उतार लिया. आरपीएफ के पूछताछ में चला कि लड़की शादी के लिए दिल्ली से भागकर प्रेमी के साथ सागर जा रही थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने पर दोनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में आरपीएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दिल्ली से भोपाल जाने वाली ट्रेन 12156 भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची. इसमें आरपीएफ के जवानों ने जब चेकिंग की तो स्लीपर कोच में एक नबालिग लड़की और लड़का नजर आए, जो पुलिस को देख घबरा गए.

शक होने पर आरपीएफ ने उन्हें अपनी सुपुर्दगी में लेकर प्लेटफार्म पर उतार लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, तो लड़की ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद जालौन की रहने वाली है. इस समय उसका परिवार दिल्ली में रहता है. उसके पिता मजदूरी करते हैं. मां का काफी समय पहले देहांत हो गया था.

Advertisement

लड़की के अनुसार, दिल्ली में उसका प्रेमी भी रहता है, जो मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है. स्कूल जाने के दौरान उसकी दोस्ती इस युवक से हो गई. युवक अनपढ़ है, जबकि लड़की 9वीं पास है. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गया. उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया. इसलिए वह प्रेमी के साथ सागर जा रही थी.

 

Advertisement
Advertisement