दिल्ली के रोहिणी में ईएसआई अस्पताल में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. लड़की की उम्र 11 साल बताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने इस घटना में आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. रोहिणी के थाना के एन काटजू मार्ग का यह मामला है.
Delhi: An 11-year-old girl has been allegedly raped in ESI Hospital, Rohini by a housekeeping staff of the hospital. Case registered at KN Katju Marg Police Station. The accused has been arrested. The girl was admitted in the hospital for medical treatment.
— ANI (@ANI) September 21, 2018
जानकारी के मुताबिक, बच्ची इलाज कराने अस्पताल आई थी. वह अस्पताल में भर्ती थी. सुबह साढ़े चार बजे मौका पाकर अस्पताल में ही आरोपी ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
इसी हफ्ते सीमापुरी में एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप डाल दिया था. इतना ही नहीं, चीखने पर बच्ची की पिटाई भी की गई थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.