बिहार में महिलाओं और बच्चियों से सरेआम छेड़छाड़ के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. अब तक करीब आधा दर्जन छेड़छाड़ के वीडियोज सामने आने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई सख्त कदम न उठाए जाने का खामियाजा सूबे की लड़कियां भुगत रही हैं. यही कारण है कि नीतीश के गृह जिले नालंदा में फिर से एक नाबालिग लड़की से सरेआम छेड़खानी की घटना हुई है. इतना ही नहीं छेड़छाड़ के इस मामले में JDU के एक नेता की संलिप्तता भी सामने आ रही है. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस का कहना है कि घटना नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार, इस वायरल वीडियो में एक लड़की के साथ दो लड़के अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इन लड़कों ने नाबालिग के साथ रेप करने की भी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाने के बाद इस वीडियो को सोशल साइट पर अपलोड कर दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मनचले एक लड़की को बीच में बिठाकर उसके साथ बदतमीजी कर रहे हैं और जोर जबरदस्ती करते नजर आ रहे हैं. लड़की दोनों मनचलों के चंगुल से छूटने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों मनचलों ने उसे कसकर पकड़ रखा है और लड़की की एक नहीं चल पाती.
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की को उसके पहचान के एक युवक ने अपने घर पर बुलाया जहां पर पहले से ही उस युवक के तीन अन्य दोस्त मौजूद थे. इसके बाद दो युवकों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान तीसरा शख्स लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो बनाता रहा.
इसके बाद मनचले युवकों ने लड़की को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करने की कोशिश भी की. लेकिन लड़की ने जब इसका विरोध किया तो मनचले युवकों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने चंडी थाने में नंदन कुमार, पवन कुमार और राजाराम नाम के तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. चंडी के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि नंदन कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह बोधी बिगहा गांव का रहने वाला है.
वहीं, बताया जा रहा है कि राजाराम नालंदा के नगरनौसा में JDU के तकनीकी सेल का नेता है. पुलिस फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.