इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स काउंटी में एक पिता द्वारा अपनी मासूम बच्ची की हत्या किए जाने की खौफनाक वारदात सामने आई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता बिल बिलिंगम को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस जब बिल के घर पर पहुंची तो 8 साल की माइली बुरी तरह घायल अवस्था में मिली. बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालांकि मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस के पहुंचने से एक घंटा पहले ही आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर माइली की पिज्जा खाते हुए तस्वीर शेयर की थी.
पुलिस को सूचित करने वाले लोगों ने माइली की हत्या का आरोप उसके पिता बिल पर लगाया है. पुलिस ने बताया कि जब वह बिल के घर पहुंचे तो बिल भी घायल अवस्था में मिला. हालांकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बिल ने किसी धारदार हथियार से खुद को घायल कर लिया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, माइली के माता-पिता अलग हो चुके हैं, हालांकि आरोपी के घर से कुछ ही दूरी पर उसकी पत्नी रहती है. पुलिस को आरोपी पिता बिल के एक पड़ोसी ने बताया कि घटना के बाद माइली की मां सदमे की सी हालत में थी और बार बोले जा रही थी कि उन्होंने मेरी बच्ची को मार डाला.
गौरतलब है कि आरोपी बिल मशहूर टीवी सेलेब्रिटी मार्क बिलिंगम का भाई है. मार्क बिलिंगम एमबीई चैनल 4 पर आने वाले एक शो के होस्ट हैं. इससे पहले मार्क बिलिंगम ब्रैड पिट, एंजेलीना जॉली और टॉम क्रूज से टॉप हॉलीवुड कलाकारों के प्राइवेट गार्ड का भी काम कर चुके हैं. आरोपी के एक दोस्त ने बताया कि बिल को हाल ही में एक नौकरी से निकाल दिया गया था.
मार्क बिलिंगम से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार की निजता का खयाल रखा जाए. साथ ही उन्होंने इस सदमे की घड़ी में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. माइली की मौत से पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी सदमे की हालत में हैं. पड़ोसियों ने बताया कि माइली की मां बीती रात बिल के घर के बाहर रोती-चीखती रही. माइली को उसकी मां 'नन्ही परी' कहकर बुलाती थीं.
आरोपी बिल के बारे में हालांकि उसके पड़ोसियों और दोस्तों ने किसी तरह की सशंकित करने वाली बात नहीं बताई. बिल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया तो पता लगा कि उसे इसी साल किसी घर के डेकोरेशन का काम मिला था, जिसे वह अब भी कर रहा था.
बिल अपने फेसबुक पेज पर अक्सर अपनी बेटी माइली की तस्वीरें शेयर करता रहता था और माइली का पुकारने वाला नाम 'मू' लिखता था. बीते सप्ताह ही उसने माइली की वंडर वुमन जैसा पायजामा पहने तस्वीर शेयर की थी, जिस पर माइली की मां ने रिप्लाई भी किया था.