तमिलनाडु के चेन्नई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर एक पुलिस इंस्पेक्टर के जरिए पीटे जाने के बाद एक शख्स ने खुद को आग लगा ली क्योंकि वह घर का किराया नहीं दे सकता था. वहीं आग से जलने के कारण शख्स की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: नोएडा: 5 दिन से लापता युवक की हत्या, शव को कुचलकर गटर में फेंका
दरअसल, राज्य में लॉकडाउन के कारण काम न होने के चलते श्रीनिवासन नाम का एक पेंटर अपने घर का चार महीने का किराया नहीं दे पा रहा था. किराया न देने के कारण उसका मकान मालिक चाहता था कि वो घर खाली कर दे, लेकिन श्रीनिवासन ने इसके लिए समय मांगा था. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस बुला ली.
यह भी पढ़ें: कानपुर: संजीत यादव किडनैपिंग-मर्डर केस की होगी CBI जांच, UP सरकार का फैसला
जिसके बाद कथित तौर पर एक इंस्पेक्टर आया और श्रीनिवासन को पीटा. इससे आहत होकर श्रीनिवास ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित 80 फीसदी जल गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसने अपने रिश्तेदार को बताया कि इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की. श्रीनिवासन ने बताया कि वो लोग चाहते थे कि मैं घर खाली कर दूं.
जांच जारी
हालांकि श्रीनिवासन की जना नहीं बच सकी और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर सैम बेंसन को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.