scorecardresearch
 

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका से मिलना बहुत महंगा पड़ गया. युवती के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की प्रेमिका शादीशुदा है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका से मिलना बहुत महंगा पड़ गया. युवती के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की प्रेमिका शादीशुदा है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र की है. जहां बालेबा गांव का निवासी 36 वर्षीय शेणी दान का प्रेम प्रसंग खारची गांव में रहने वाली एक 32 वर्षीय शादीशुदा महिला से चल रहा था. महिला के परिजनों को इस बारे में पहले से ही जानकारी थी. इसलिए वे सभी लोग शेणी से बहुत नाराज थे.

पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले पीड़ित और महिला ने मिलने का प्लान बनाया था. जिसके चलते बीती रात शेणी छिपकर महिला के घर जा पहुंचा. महिला के परिजनों को इस बात की भनक लग गई. उन्होंने शेणी को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और इसके बाद महिला के प्रेमी शेणी की जमकर पिटाई की.

Advertisement

किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शेणी को अधमरी हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के चाचा कैलाश की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement