परिवार की मर्जी के खिलाफ छह दिन पहले एक महिला से शादी करने के कारण महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 26 वर्षीय एक युवक की उसके कुछ रिश्तेदारों ने हत्या कर दी. घटना सोमवार रात की है. मृतक की पहचान पंकज राजू गौहर के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सभी महिला के संबंधी हैं.
पुलिस प्रवक्ता गजानन काबदुले ने बताया कि उल्हासनगर के रहने वाले पंकज और उसकी प्रेमिका पूजा साउधे दोनों शादी करना चाहते थे. लड़के के पास सरकारी नौकरी नहीं होने और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण लड़की के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. इसके कारण दोनों ने छह दिन पहले कोर्ट मैरिज कर ली.
उन्होंने बताया कि सोमवार आधी रात को करीब 10 लोग उल्हासनगर में गांधी रोड स्थित पंकज के घर पहुंचे. उसको उसके घर से बाहर निकाल कर धारदार हथियार से हमला किया. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा उसके परिवार वालों पर भी हमला किया. उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.