scorecardresearch
 

दिल्ली के पार्क बने मौतगाह, अब संजय झील पार्क में मिली लाश

अंकित के पिता का आरोप है कि बदला लेने के लिए आरोपी के भाइयों ने उनके बेटे की हत्या की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने कई बार धमकी दी थी.

Advertisement
X
संजय झील पार्क में मिली युवक की लाश
संजय झील पार्क में मिली युवक की लाश

राजधानी दिल्ली के पार्क लग रहा है हत्या जैसे अपराध के नए अड्डे बनते जा रहे हैं. बीते कुछ महीनों में राजधानी के पार्कों में इस तरह की कई वारदातें सामने आई है. अब दक्षिणी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में स्थित संजय झील पार्क से एक युवक का शव बरामद हुआ है.

पुलिस को शनिवार को संजय झील पार्क में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पांडव नगर के ही रहने वाले 22 वर्षीय अंकित के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे और ऐसा लग रहा है कि उसकी बेहद बेरहमी से हत्या की गई.

Advertisement

दिल्ली के पार्कों का डरावना सच

मृतक के परिवार वालों के मुताबिक अंकित शुक्रवार रात घर पर ही था. तभी आसपास के रहने वाले कुछ लड़के उसे बुलाने के लिए आए. अंकित कुछ देर में लौटने की बात कहकर उन लड़कों के साथ चला गया.

लेकिन शनिवार सुबह तक वह घर नहीं लौटा. इस बीच पांडव नगर थाना पुलिस को संजय झील पार्क में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान की और उसके घरवालों को सूचित किया.

अंकित को ढूंढ रहे परिजनों को जब संजय झील के पास अंकित का शव पाए जाने की सूचना मिली तो परिवार पुलिस थाने पंहुचा. परिजनों ने पुलिस थाने में शव की पहचान अंकित के रूप में कर ली.

रंजिश में हुई हत्या

अंकित के पिता का आरोप है कि इलाके के रहने वाले कुछ लड़कों ने कुछ ही दिन पहले अंकित से छोटे उनके आठ साल के बेटे के साथ कुकर्म किया था. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

अंकित के पिता का आरोप है कि उसी का बदला लेने के लिए आरोपी के भाइयों ने उनके बेटे की हत्या की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने कई बार धमकी दी थी. बहरहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच-पड़ताल में लग गई है.

Advertisement
Advertisement