scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: प्याज चुराने के शक में शख्स को पीट-पीट कर मार डाला

प्याज चुराने के लिए कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है. आंध्र प्रदेश में जो हुआ, उसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक शख्स को महज प्याज चोरी के शक में बेरहमी से पीटा गया. गंभीर घायल इस शख्स ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्याज के खेतों से गुजरने पर हुआ शक
  • अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत 
  • पुलिस ने किसानों के खिलाफ दर्ज किया केस  

आंध्र प्रदेश के कर्नूल में एक शख्स की प्याज चुराने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दरअसल वह सुबह के समय प्याज के खेतों से गुजर रहा था. किसानों को शक हुआ, कि वह प्याज चोर है. शक के चलते लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसे अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.  

कर्नूल के अडोनी मंडल के नागलापुरम गांव रहने वाला 55 वर्षीय नसरन्ना बीते शनिवार सिद्धार्थ स्वामी जात्रा में हिस्सा लेने के लिए कोसिगी गया था. लौटते समय रात अधिक हो गई, जिसके चलते वह रात में आश्रम में ही रुक गया. रविवार सुबह वह तड़के ही घर जाने के लिए तैयार होने लगा. वह नहर पर जाकर नहाया और उसके बाद प्याज के खेतों से होता हुए अपने गांव की ओर जाने लगा. प्याज के खेतों से नसरन्ना को गुजरते हुए देख वहां काम कर रहे किसान सक्रिय हो गए.

किसानों ने समझा कि नसरन्ना प्याज चोर है. इसके बाद किसानों ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी गई और तब तक पीटा गया, जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने गांव के किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

बताया गया है कि प्याज की किल्लत और बाजार में ज्यादा भाव होने की वजह से किसानों को प्याज चोरी होने का डर सताता रहता है. माना जा रहा है कि यही वजह रही कि नरसन्ना को प्याज चोर समझकर किसानों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. 

 

Advertisement
Advertisement