scorecardresearch
 

गाजियाबाद: नकली चाबी से ATM खोल कर रहा था चोरी, इस तरह पकड़ा गया

आरोपी एटीएम के अंदर घुसा और चंद सेकेंड में ही नकली चाबी की मदद से उसने एटीएम का लॉकर खोल डाला. इस बीच एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी कर रहे बगल के ही कपड़ा कारोबारी की नजर सीसीटीवी फुटेज पर गई तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एटीएम बूथ का शटर बंद करवा दिया.

Advertisement
X
CCTV में कैद हआ एटीएम चोर
CCTV में कैद हआ एटीएम चोर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालिमार गार्डन इलाके में एक शातिर एटीएम चोर पकड़ा गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इस शातिर एटीएम चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा एटीएम से चोरी करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इतना ही नहीं, पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले भी एटीएम से चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर चोर है और नकली चाबी की मदद से बड़ी आसानी से एटीएम का लॉकर खोल लेता था.

वाकया शालीमार गार्डन के बाजार में स्थित एटीएम बूथ का है. आरोपी एटीएम के अंदर घुसा और चंद सेकेंड में ही नकली चाबी की मदद से उसने एटीएम का लॉकर खोल डाला. इस बीच एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी कर रहे बगल के ही कपड़ा कारोबारी की नजर सीसीटीवी फुटेज पर गई तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एटीएम बूथ का शटर बंद करवा दिया.

Advertisement

बता दें कि शालीमार गार्डन के बी ब्लॉक मार्केट में कुछ दिन पहले ही निजी कम्पनी का एटीएम लगा है. यह एटीएम मशीन यहां कपड़ा कारोबारी अनिल अग्रवाल ने खुद लगवाया है. एटीएम मशीन के आसपास लगे कैमरों की निगरानी वह अपने शोरूम में लगे स्क्रीन से ही करते हैं.

शुक्रवार की देर शाम कैप लगाए हुए एक शख्स एटीएम बूथ में घुसा. उसने अपनी जेब से एक चाबी निकाली और देखते ही देखते एटीएम का लॉकर खोल  लिया. इसके बाद वह मशीन में रखे रुपये निकालने लगा.

शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज पर अनिल अग्रवाल की नज़र पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने बेटे व कर्मचारियों को एटीएम बूथ का शटर बंद करने के लिए कहा. उनके बेटे ने एटीएम बूथ का शटर तुरंत बंद कर दिया और आरोपी चोर एटीएम बूथ में ही कैद हो गया.

इसके बाद कारोबारी अनिल अग्रवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. इस बीच आरोपी शख्स एटीएम बूथ के अंदर बंद रहा और बेचैनी से चहलकदमी करता रहा.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर खोला और आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी शख्स ने कुछ दिन पहले दिल्ली में एक एटीएम को निशाना बनाया था और चोरी करने में सफल रहा था.

Advertisement
Advertisement